सतर्क रहें , सुरक्षित रहें (भगवा लव ट्रैप)

प्यारे रसूल (सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम) ने फ़रमाया ( हया ईमान का हिस्सा है ) और इस्लाम धर्म के अनुसार गैर महरम से परदा करना फ़रज़ है इस लिए कि बेहयाई तमाम बुराइयों की जड़ है। कुछ घटिया सोच के लोग एक रची रचाई साज़िश के अनुसार मुस्लिम लड़कियों को प्यार के जाल में फंसा कर उनके धर्म एवं ज़िंदगी से खेलने के लिए तैयार हैं ऐसे में हमारा फ़रज़ है कि हम लोगों को इस साज़िश के बारे में बताएं और सतर्क एवं सुरक्षित रहने को कहें।
सौजन्य से: गुलाम मुहियुद्दीन जीलानी अलीमी
संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष इत्तेहाद वेलफेयर फाउंडेशन 

0 Comments